11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 24 आवंटियों ने किया अवैध निर्माण

पटना: पटना में दो सहकारी समितियों के 24 आवंटियों ने जमीन पर नियम के विरुद्ध गृह निर्माण किया है. सहकारिता विभाग के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. हाइकोर्ट की सख्ती के बाद विभाग ने सभी जिलों के डीसीओ को पत्र भेज कर सहकारी गृह निर्माण समितियों में अवैध निर्माण की जांच […]

पटना: पटना में दो सहकारी समितियों के 24 आवंटियों ने जमीन पर नियम के विरुद्ध गृह निर्माण किया है. सहकारिता विभाग के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. हाइकोर्ट की सख्ती के बाद विभाग ने सभी जिलों के डीसीओ को पत्र भेज कर सहकारी गृह निर्माण समितियों में अवैध निर्माण की जांच कर कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है. विभाग द्वारा अवैध निर्माण संबंधी रिपोर्ट हाइकोर्ट में जमा किया जाना है.

इन्होंने किया अवैध निर्माण
सहकारी गृह निर्माण समिति के कई आवंटी मकान का अस्पताल और व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं. कई आवंटियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पाटलिपुत्र को-ऑपरेटिव कंस्ट्रक्शन सोसाइटी के आवंटी राम प्रवेश राय भूखंड 19 का अस्पताल के रूप में उपयोग कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल बीपी सिंह भूखंड 21 बी-3, खलील अहमद भूखंड 22 सी, डॉ अमरेंद्र कुमार भूखंड 22 डी, जीएस सिन्हा भूखंड 106 जी, एसडी प्रसाद भूखंड 137, रणछोड़ प्रसाद भूखंड 145, राहुल तिवारी भूखंड 261 डी, डॉ. डीएन राम 270, एम. याहिया बी 43 व गौरीशंकर प्रसाद ने भूखंड 81 पर अवैध निर्माण किया है.

इसी सोसाइटी के रविरंजन सहाय भूखंड 122 पर पाया गया कि स्वीकृत नक्शा के अनुसार निर्माण नहीं हो रहा है. बुद्धा सहकारी गृह निर्माण समिति के आवंटी निगम प्रसाद ने भूखंड बी 60 पर अवैध निर्माण किया है. निमय के विरुद्ध निर्माण करनेवालों में इस समिति के आवंटी प्रकाश चौधरी बी 145, रमेश कुमार सिन्हा बी.150, रीता सिंह ए.5, सूर्यमुखी देवी बी 119, सदय कुमार बी.165, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह बी 152, राम नारायण प्रसाद बी. 88, एमपी. अखौरी बी. 37, डीपी चौधरी बी. 28, शैलेंद्र सिंह बी. 18 और भूखंड बी 146 के आवंटी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें