Advertisement
राशि निकालने को लेकर सचिव ने रसोइये को पीटा
मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड के देवरिया मध्य विद्यालय की विकास निधि की राशि निकालने को लेकर शुक्रवार को विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव ने विद्यालय की शिक्षिका और एक रसोइये की जम कर पिटाई कर दी. इस घटना में रसोइये देवरिया गांव की सुग्गा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस संबंध में सुग्गा […]
मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड के देवरिया मध्य विद्यालय की विकास निधि की राशि निकालने को लेकर शुक्रवार को विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव ने विद्यालय की शिक्षिका और एक रसोइये की जम कर पिटाई कर दी.
इस घटना में रसोइये देवरिया गांव की सुग्गा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस संबंध में सुग्गा देवी ने भगवानगंज थाना में शिक्षा समिति की सचिव जयकांति कुमारी के साथ देवरिया गांव के ही दशरथ प्रसाद, रंजीत केसरी, योगेंद्र चौधरी तथा दनाखा चौधरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विद्यालय के विकास निधि के लिए सरकार द्वारा राशि का आवंटन किया गया था.
इसे लेकर शिक्षा समिति के सचिव और विद्यालय प्रभारी के बीच काफी पहले से विवाद चल रहा था. विद्यालय प्रभारी शिक्षिका रेणु देवी का कहना था कि राशि निकासी के लिए सचिव को चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए बार-बार कहा गया, लेकिन वे हमेशा टालती रहीं. इतना ही नहीं सचिव हमेशा हमलोगों पर झूठे आरोप लगा कर पैसे मांगती हैं. इसको लेकर बीते गुरुवार को विद्यालय में समिति की बैठक हो रही थी.
साथ ही उस दौरान बच्चों को मध्याह्न् भोजन खिलाया जा रहा था तभी सचिव जयकांति देवी वहां आ पहुंचीं और बच्चों को सलाद न देने की बात कह हंगामा करने लगीं. मिड डे मिल फेंक दिया.
शुक्रवार को भी वह स्कूल आयीं और विद्यालय की शिक्षिका विकलांग पार्वती देवी से र्दुव्यवहार करते हुए उसकी मां सुग्गा देवी जो राजाचक प्राथमिक विद्यालय की रसोइया है, उन्हें लाठी और डंडों से पिटाई कर जख्मी कर दिया. सुग्गा देवी की पुत्री शिक्षिका पार्वती देवी को हर रोज की तरह शुक्रवार को भी खाना देने स्कूल पहुंची थी. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. बाद में पुलिस ने पहुंच क र स्थिति को संभाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement