13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जू में आये रेड जंगल फॉल और खलीज फेसेंट

मुर्गे-मुर्गी की तरह दिखने वाले पक्षी आये जू मेंअभी रखा गया है मेडिकल ऑब्जर्वेशन मेंलाइफ रिपोर्टर@पटनाकहते हैं जू पटना की सबसे खास जगह है. इसलिए वीजिटर्स के लिए आये दिन यहां कुछ न कुछ बदलाव किया जाता है. इस बार फिर जू में लोगों को कुछ नया देखने को मिलेगा. क्योंकि 11 अप्रैल को यहां […]

मुर्गे-मुर्गी की तरह दिखने वाले पक्षी आये जू मेंअभी रखा गया है मेडिकल ऑब्जर्वेशन मेंलाइफ रिपोर्टर@पटनाकहते हैं जू पटना की सबसे खास जगह है. इसलिए वीजिटर्स के लिए आये दिन यहां कुछ न कुछ बदलाव किया जाता है. इस बार फिर जू में लोगों को कुछ नया देखने को मिलेगा. क्योंकि 11 अप्रैल को यहां दार्जिलिंग के जू से खलीज फेसेंट और रेड जंगल फॉल मंगाये गये हंै. ये दोनों पंछी हैं और ये मुर्गे की तरह दिखते हैं. ये इस जू में पहली बार आये हंै. इसमें रेड जंगल फॉल में एक मेल और दो फीमेल हैं. वहीं खलीज फेसेंट एक मेल और एक फीमेल है. इस बात का जानकारी देते हुए जू प्रशासन ने बताया कि यह शेड्यूल वन का प्राणी है. इसे देख-रेख में रखा गया है, ताकि इसके नेचर को समझा जा सके. हर जानवर या पंछी की तरह इसे भी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. ऐसे में डॉक्टर्स इसके खान-पान और इसके रहने के तरीके को समझ लेते हैं, ताकि किसी तरह का इनफेक्शन न हो. फिलहाल इसे केज 25 में रखा गया है, जिसके आगे परदे टंगे हुए हैं. एक्सचेंज में आया यह पंछीदोनों पंक्षियों को मेडिकल देख-रेख में रखा गया है, जिसे डॉ शमरेंद्र बहादुर और डॉ अजय शशिकांत चेक कर रहे हैं. इस बारे में दोनों डॉक्टर ने बताया कि इसे दार्जिलिंग जू से एक्सचेंज के तौर पर मंगाया गया. इसके बदले एक जोड़ा शैंड बोआ (बहिरा सांप) दिया गया है. इसे कुछ दिनों के बाद लोगों के सामने रखा जायेगा. ये एडल्ट हो चुके हैं. हालांकि अभी तक अंडा नहीं दिया है. सबकी उम्र तीन साल के भीतर है. इसलिए हर चीज पर नजर रखी जा रही हैै.खाने में मिलता हैैबर्ड मेसपालकविटामिनमकई चनाफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें