Advertisement
ड्यूटी पर जा रही महिला दारोगा को ट्रक ने कुचला
पटना सिटी: बेलगाम ट्रक की रफ्तार ने सोमवार की सुबह महिला दारोगा अल्पना कुमारी की जान ले ली. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल धनुकी मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पास सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुई. घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. भतीजे के संग निकली […]
पटना सिटी: बेलगाम ट्रक की रफ्तार ने सोमवार की सुबह महिला दारोगा अल्पना कुमारी की जान ले ली. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल धनुकी मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पास सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुई. घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
भतीजे के संग निकली थी
2009 बैच की दारोगा अल्पना कुमारी (38) फतुहा थाने के कुंडली गांव स्थित ससुराल से भतीजा कौशल कुमार के साथ बाइक से पटना आ रही थी. उनकी ड्यूटी कंकड़बाग में पुलिस बहाली के लिए चल रही दौड़ में थी. बाइक भतीजा चला रहा था. तभी तेज रफ्तार की ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दारोगा अल्पना को स्थानीय लोग निजी उपचार केंद्र में ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अगमकुआं व यातायात थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
शिक्षिका की नौकरी छोड़ बनी थी दारोगा
परिजनों ने बताया कि शिक्षिका की नौकरी छोड़ कर उसने दारोगा की नौकरी की थी. भागलपुर के नाथनगर में कुछ समय पूर्व तक पदस्थापित थी. अभी पटना में तैनात थी. वहीं से पुलिस बहाली में उनकी ड्यूटी लगी थी.
गांव में छाया सन्नाटा
घटना की खबर सुनते ही कुंडली गांव में उनके परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. अल्पना की शादी 1998 में रणविजय सिंह से हुई थी. रणविजय जमालपुर लोको में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. इनके दो पुत्र शानू (14 वर्ष) और जानु (12 वर्ष ) है जो घर में मां कुंती देवी के साथ रहता है. मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement