आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च तक जितनी सीटें रिक्त हो गयी हैं, उनकी सूची भेजी जाये. 2011 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद चौथी बार उपचुनाव कराने की नौबत आयी है. पहली बार उपचुनाव 2012 में कराया गया था. इसके बाद आयोग ने 2013 में 1511 पदों के लिए, 2014 में 1496 पदों के लिए, वहीं 2015 में कुल 2226 पदों के लिए उपचुनाव कराया. अगला पंचायत चुनाव वर्ष 2016 में होगा. इसको देखते हुए आयोग ने अंतिम बार पंचायत की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू की है.
जिलों से सभी छह सीटों की रिक्ती की मांग की गयी है. 20 अप्रैल तक रिक्त सीटों की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग द्वारा मतदाता सूची की तैयारी आरंभ कर दी जायेगी. मई में मतदाता सूची तैयार होने के बाद जून माह में मतदान की तिथि घोषित कर दी जायेगी. यह अंतिम उपचुनाव होगा, क्योंकि इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जायेंगी. उधर कार्यकाल पूरा होने के छह माह पहले किसी तरह का उपचुनाव कराने का प्रावधान नहीं है.