14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 86 लाख की संपत्ति राख

पटना सिटी: बाइपास थाना क्षेत्र के महुली रोड स्थित जयराम प्लाइवुड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शुक्रवार की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. संभावना जतायी जा रही है कि करीब 50 लाख रुपये की प्लाइ जल कर नष्ट हो गयी है. आग की प्रचंड […]

पटना सिटी: बाइपास थाना क्षेत्र के महुली रोड स्थित जयराम प्लाइवुड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शुक्रवार की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. संभावना जतायी जा रही है कि करीब 50 लाख रुपये की प्लाइ जल कर नष्ट हो गयी है. आग की प्रचंड हो चुकी लपटों को काबू में करने के लिए मौके पर सात फायर यूनिट पहुंची और करीब 14 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना के संबंध में फैक्टरी के मालिक लाल बाबू शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वे फैक्टरी बंद कर घर चले गये थे. रात्रि करीब साढ़े 11 बजे के आसपास में सूचना मिली की फैक्टरी में आग लग गयी है. सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे. इसी बीच लोगों ने दीदारगंज व बाइपास थानों की पुलिस को भी सूचना देकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था.

सात फायर यूनिट लगे आग बुझाने में

सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी व कंकड़बाग से तीन-तीन फायर यूनिट और पटना से एक यूनिट आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. समीप में ही पेट्रोल पंप होने व आग की तेज लपटों ने लोगों को दहशत में डाल रखा था. सहायक फायर अफसर सुदर्शन कुमार सिन्हा ने बताया कि आग बुझाने में का काम शनिवार की दोपहर एक बजे तक चला. इस दौरान सातों गाड़ियों ने छह फेरा पानी लाने के लिए लगाया. इसके बाद आग बुझाने में सफलता पायी. हालांकि , सुरक्षा के लिए शनिवार की शाम आठ बजे तक तीन फायर यूनिट को रोके रखा गया. फैक्टरी के समीप ही पेट्रोल पंप होने की वजह से लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया था. हालांकि , फायरकर्मियों व स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए एक बड़ा हादसा टाल दिया. घटना स्थल पर बाइपास व दीदारगंज थानों की पुलिस डटी रही.

50 लाख का नुकसान

अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन चर्चा है कि शॉर्ट -सर्किट की वजह से अगलगी की घटना हुई, जबकि कुछ लोग प्लाई फैक्टरी के बोलोबर से निकली चिनगारी से आग फैलने की बात कह रहे थे. हालांकि , पीड़ित के अनुसार घटना में 50 लाख से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें