– तुरंत एफआइआर दर्ज नहीं होने से अपराधियों के हो रहे हौसले बुलंद- घटना को रोकने के लिए रेल एसपी ने दिया कड़ा निर्देशसंवाददाता, पटनाचलती ट्रेनों में पत्थरबाजी की वारदातों पर रेल पुलिस सख्त दिख रही है. ऐसी किसी भी तरह की घटना होने पर जीआरपी तुरंत एक्शन लेगी और मुकदमा दर्ज करेगी. पत्थरबाजी में शामिल आरोपितों की पहचान न होने की स्थिति में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. रेल एसपी का कहना है कि एफआइआर दर्ज करने का नियम तो था, लेकिन कई थानों में मामला दर्ज नहीं करने की शिकायतें मिल रही थीं. घटना रोकने के लिए नियम पर सख्ती लाने के लिए उन्होंने यह निर्देश सभी जीआरपी थानों को दिया है. क्यों देना पड़ा निर्देशपिछले एक माह से दानापुर मंडल में लगातार चलती ट्रेनों पर पत्थरबाजी की वारदातें हो रही हैं. रेलवे पुलिस के अनुसार यात्रियों को परेशान करने के लिए कई बार असामाजिक तत्व ट्रेनों में पत्थरबाजी करते हैं. इस तरह की घटनाओं में लोको पायलट, गार्ड से लेकर यात्री तक चोटिल भी हो जाते हैं. इन मामलों में गंभीरता से कार्रवाई नहीं होने पर अपराधियों व असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे थे. यही वजह है कि घटना रोकने के लिए रेल एसपी ने तुरंत एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया और आगे की कार्रवाई सख्ती से करने के लिए कहा.
BREAKING NEWS
ट्रेन पर पत्थरबाजी हो, तो अज्ञात पर भी तुरंत करें प्राथमिकी
– तुरंत एफआइआर दर्ज नहीं होने से अपराधियों के हो रहे हौसले बुलंद- घटना को रोकने के लिए रेल एसपी ने दिया कड़ा निर्देशसंवाददाता, पटनाचलती ट्रेनों में पत्थरबाजी की वारदातों पर रेल पुलिस सख्त दिख रही है. ऐसी किसी भी तरह की घटना होने पर जीआरपी तुरंत एक्शन लेगी और मुकदमा दर्ज करेगी. पत्थरबाजी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement