Advertisement
कार्गो जाकिर हुसैन पहुंचा गायघाट
पटना सिटी : भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइ डब्ल्यूएआइ) के सहयोग से गायघाट स्थित जेटी से बालू व व्यापारिक वस्तुओं से लदे ट्रक को गंगा पार कराने के लिए कार्गो का इस्तेमाल किया जायेगा. इसका प्रयोग भी किया गया था. जो सार्थक रहा. इसको देखते हुए मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह ने एक कार्गो […]
पटना सिटी : भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइ डब्ल्यूएआइ) के सहयोग से गायघाट स्थित जेटी से बालू व व्यापारिक वस्तुओं से लदे ट्रक को गंगा पार कराने के लिए कार्गो का इस्तेमाल किया जायेगा. इसका प्रयोग भी किया गया था.
जो सार्थक रहा. इसको देखते हुए मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह ने एक कार्गो जहाज लगाया है जो, गायघाट स्थित जेटी पर पहुंच गया है. जहाज के संबंध में विधायक प्रतिनिधि संजीत कुमार ने बताया कि कोलकाता से जाकिर हुसैन कार्गो किराये पर मंगाया गया है. जिसकी खासियत यह है कि वो कम पानी में भी चलेगा. साथ ही एक साथ बालू से लदे 16 ट्ररकों को गंगा पार करा सकता है. यह कार्य राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के तहत संचालित होगा.
विधायक प्रतिनिधि के अनुसार कार्गो जहाज से माल वाहक व बालू लदे ट्रकों की ढुलाई के अलावा आपातकालीन सेवाएं भी प्रदान की जायेगी. इसके लिए हाजीपुर में भी प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि ट्रकों पर लगी रोक का लाभ ट्रक मालिक उठा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement