13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिथि बढ़ी भी तो धान बेचने के लिए महज तीन दिन

पटना: राज्य में धान खरीद की तिथि में विस्तार को लेकर असमंजस बना हुआ है. बुधवार को धान खरीद की तिथि को 15 अप्रैल तक विस्तार करने की सूचना सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने दी थी, लेकिन गुरुवार को देर शाम तक राज्य सरकार को इस संबंध में कोई चिट्ठी नहीं मिली. यदि राज्य सरकार […]

पटना: राज्य में धान खरीद की तिथि में विस्तार को लेकर असमंजस बना हुआ है. बुधवार को धान खरीद की तिथि को 15 अप्रैल तक विस्तार करने की सूचना सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने दी थी, लेकिन गुरुवार को देर शाम तक राज्य सरकार को इस संबंध में कोई चिट्ठी नहीं मिली. यदि राज्य सरकार को शुक्रवार को भी तिथि विस्तार की चिट्ठी मिल जाती है, तो किसानों को कोई विशेष लाभ नहीं होने वाला है, क्योंकि किसानों को धान बेचने के लिए सिर्फ दो दिनों का समय मिल सकेगा.

वहीं राज्य के सभी धन क्रय केंद्र 31 मार्च के बाद बंद हो चुके हैं. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी ने बताया कि यदि शुक्रवार तक अनुमति का पत्र मिल भी जाता है, तो इस संबंध में सरकार कोई निर्देश सोमवार को ही जारी कर सकेगा, क्योंकि शनिवार और रविवार को आम तौर पर कार्यालय बंद रहता है. यानी किसानों को सिर्फ 14 और 15 अप्रैल को ही धान बेचने का मौका मिल सकेगा.

अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च तक केंद्र से तिथि में विस्तार की अनुमति नहीं मिलने के बाद पैक्स और व्यापार मंडल से धान खरीद का कैंप हटा लिया है. ऐसे में एक दिन में पुन: धान खरीद का इंतजाम करना सरकार के बस से बाहर की बात है. यदि सरकार दो दिनों के लिए धान खरीद की अनुमति दे भी देती है, तो कुछ ही किसानों के धान खरीद की जा सकेगी. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि 31 मार्च को ही तिथि बढ़ाने संबंधी पत्र का जवाब केंद्र सरकार को भेजा गया. इसके बावजूद आज तक राज्य सरकार को कोई अनुमति पत्र नहीं मिली है.
रजक ने कहा कि यदि केंद्र अनुमति दे भी देती है तो इतना कम समय में किसानों को कोई विशेष लाभ नहीं मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि यदि उनको तिथि में विस्तार करना था तो इतना देर से निर्णय क्यों लिए? रजक ने कहा कि बिहार का केंद्र पर धान खरीद से संबंधित 18 सौ करोड़ रुपये बकाया है. केंद्र यह राशि तो बिहार को देने की कार्रवाई करे.
सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को शाम तक विभाग को इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि यदि 15 अप्रैल तक के लिए पत्र मिल भी जाता है तो किसानों को सिर्फ दो दिन का समय मिलेगा. ऐसे में इसका लाभ किसानों को नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार को धान खरीद के लिए तिथि में विस्तार करना ही है तो पूरे अप्रैल तक के लिए विस्तार करे. अन्यथा किसानों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें