— रेलवे ने बदला आरक्षण फॉर्म का प्रारूप संवाददाता,पटनाअगर आप ट्रेन का रिजर्वेशन कराने जा रहे हैं, तो फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर डालना नहीं भूलें. यदि ऐसा नहीं किया तो आपकी सीट कन्फर्म होते ही मैसेज नहीं मिलेगा. इस सुविधा के लिए रेलवे ने आरक्षण फॉर्म में बदलाव किया है. नये कॉलम के साथ ही फॉर्म का साइज भी बढ़ा दिया गया है. रेलवे ने यात्रियों के लिए एसएमएस गेट-वे सुविधा शुरू की है. इसका लाभ राजधानी व संपूर्ण क्रांति समेत सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा. यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन और यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन का नाम भरने के बाद सेल फोन नंबर का कॉलम भरना होगा. इसके अलावा नये फॉर्म में बुजुर्ग या फिर गर्भवती महिला यात्रियों के लिए भी कॉलम बनाया गया है. संबंधित यात्री अपना ब्योरा भर कर मिलने वाले लाभ को आसानी से उठा सकते हैं. आरक्षण फॉर्म की नयी सुविधा से सीट कन्फर्म होने पर एसएसएस से जानकारी मिल जायेगी. एसएमएस स्टेटस परिवर्तन की स्थिति में यात्रा से पांच दिन पहले और चार्ट निकलने से पहले आयेगा. सुविधा एक अप्रैल से शुरू की गयी है.
मोबाइल पर मिलेगी कन्फर्म टिकट की जानकारी
— रेलवे ने बदला आरक्षण फॉर्म का प्रारूप संवाददाता,पटनाअगर आप ट्रेन का रिजर्वेशन कराने जा रहे हैं, तो फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर डालना नहीं भूलें. यदि ऐसा नहीं किया तो आपकी सीट कन्फर्म होते ही मैसेज नहीं मिलेगा. इस सुविधा के लिए रेलवे ने आरक्षण फॉर्म में बदलाव किया है. नये कॉलम के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement