11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भासा की बैठक: चुनाव का बहिष्कार, सात साल बाद बंट गया संघ

पटना: बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. बिना चुनाव कराये भासा की नयी कमेटी की घोषणा हुई. अध्यक्ष पद के लिए डॉ अजय कुमार का नाम आते ही डॉक्टरों का अनुशासन भंग हो गया. एक समय ऐसा आया जब डॉक्टर एक-दूसरे को मारने तक उतारू हो गये, लेकिन कुछ […]

पटना: बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. बिना चुनाव कराये भासा की नयी कमेटी की घोषणा हुई. अध्यक्ष पद के लिए डॉ अजय कुमार का नाम आते ही डॉक्टरों का अनुशासन भंग हो गया. एक समय ऐसा आया जब डॉक्टर एक-दूसरे को मारने तक उतारू हो गये, लेकिन कुछ बुजुर्ग डॉक्टरों के प्रयास से गरिमा बच गयी. आम सभा के औपचारिक उद्घाटन के बाद प्रधान सचिव व सचिव हॉल से बाहर चले गये. बैठक रवींद्र भवन में हुई थी.
भासा के सचिव डॉ कुमार अरुण चुनाव को मानने से इनकार करते हुए मंच से नीचे उतर गये. उन्होंने कहा कि भासा किसी की बपौती नहीं है. यह किसी एक जाति या वर्ग का संगठन नहीं हैं. कमरे में बैठ चमचों को पद बांट रहे हैं और हम दिन भर काम कर रहे हैं. अगर ऐसा करना है,तो जिला वार चुनाव कराएं और उसके बाद सदस्य पद दें, वरना भासा को टूटने से कोई नहीं बचा सकता. हम पुराने सदस्यों को किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं करेंगे. हम सरकार से सोमवार को मांग करेंगे कि ऐसे तानाशाही संघ के सदस्यों को संघ चलाने की अनुमति नहीं दें और संघ की मान्यता को खत्म किया जाये.
कुरसी छोड़ मंच पर पहुंचे
डॉक्टर कुरसी छोड़ मंच पर पहुंच गये. भासा के सचिव डॉ यूपीएन सिंह ने मंच पर हंगामा किया और कहा कि चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हो. ऐसे रूम में बैठ कर भासा के सदस्यों का चुनाव होगा,तो भासा को भंग करना होगा. हम ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करेंगे, जो संघ को बेचने के लिए तैयार हैं. संघ में बने रहने पर वह भूल गये कि वह तीन माह बाद रिटायर्ड होंगे और ऐसी स्थिति में अब भी अध्यक्ष बनने का शौक पाले हुए हैं. ऐसे में उन युवा सदस्यों का क्या होगा, जो भासा के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
सड़क पर भी हंगामा
कुछ देर बाद मामला थोड़ा शांत हुआ, तो लोग सड़क पर भी आ कर हंगामा करने लगे. बिना चुनाव के लोग भासा को दो भागों में बांट कर निकल गये. दूसरी ओर आमसभा के दौरान बिहार अनुबंध डॉक्टर के दीपक कुमार सिंह की ओर से परचा बांटा गया. डॉक्टरों के मुताबिक डॉ अजय कुमार ऐसे नेता हैं,जो सिर्फ अपना हित देखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें