नयी दिल्ली. हॉकी इंडिया ने शनिवार को पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) को वित्तीय मदद की पेशकश की जो अपने खिलाडि़यों और कोचों को दैनित भत्ते नहीं दे पा रहा है और इसलिए उसने अभ्यास शिविर रद्द कर दिया. पीएचएफ को धन की कमी के कारण रावलपिंडी में लगने वाले शिविर को दस अप्रैल तक स्थगित करना पड़ा. पाकिस्तान को यदि 2016 रियो ओलंपिक में जगह बनानी है तो उसे जून में नीदरलैंड में ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेना होगा. पाकिस्तान हॉकी महासंघ के महासचिव राणा मुजाहिद को भेजे पत्र में हॉकी इंडिया के महासचिव जनरल मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि हॉकी इंडिया पीएचएफ की मदद करने के लिए तैयार है ताकि उसके खिलाड़ी ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भाग ले सकें. मुश्ताक ने पत्र में लिखा है, ‘मैंने समाचारों में पढ़ा. यदि आप बेल्जियम में होने वर्ल्ड लीग राउंड तीन, जो कि पाकिस्तानी टीम के लिए ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट भी है, के लिए धन नहीं जुटा पा रहे हो, तो हम पीएचएफ और हमारे पड़ोसी को इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने के लिये अब भी भारत सरकार या अपने प्रायोजकों और शुभचिंतकों से बात कर सकते हैं.’ भारत ने पिछले साल भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी के विवादास्पद सेमीफाइनल के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय हॉकी सीरीज रद्द कर दी थी. पाकिस्तानी खिलाडि़यों ने उस मैच में 4-3 से जीत के बाद बेहूदा तरीके से जश्न मनाया था. इस घटना के बावजूद मुश्ताक अहमद ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बिना ओलिंपिक हॉकी प्रतियोगिता की कल्पना नहीं कर सकता है.
BREAKING NEWS
हॉकी इंडिया ने पीएचएफ को वित्तीय मदद की पेशकश की
नयी दिल्ली. हॉकी इंडिया ने शनिवार को पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) को वित्तीय मदद की पेशकश की जो अपने खिलाडि़यों और कोचों को दैनित भत्ते नहीं दे पा रहा है और इसलिए उसने अभ्यास शिविर रद्द कर दिया. पीएचएफ को धन की कमी के कारण रावलपिंडी में लगने वाले शिविर को दस अप्रैल तक स्थगित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement