11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक पर धांधली का आरोप कोर्ट ने दिया जांच का आदेश

पटना: डोलमा दवा एजेंसी के मालिक ने स्टेशन रोड की यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर दो लाख रुपये हड़पने और 12 हजार रुपये की धांधली किये जाने का आरोप लगाया है. न्याय के लिए कोर्ट में दावा करने के बाद एजेंसी मालिक का पक्ष सुनने के बाद सीजेएम पटना ने पीरबहोर पुलिस को […]

पटना: डोलमा दवा एजेंसी के मालिक ने स्टेशन रोड की यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर दो लाख रुपये हड़पने और 12 हजार रुपये की धांधली किये जाने का आरोप लगाया है. न्याय के लिए कोर्ट में दावा करने के बाद एजेंसी मालिक का पक्ष सुनने के बाद सीजेएम पटना ने पीरबहोर पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

15 लाख था सीसी लोन : न्यू उदय पैलेस गोविंद मित्र रोड में डोलमा दवा एजेंसी के नाम से श्याम बाबू यादव की दुकान है. उन्होंने पिछले वर्ष स्टेशन रोड की यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 15 लाख का सीसी लोन कराया था. बैंक की तरफ से यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी में 25 लाख के मेडिसिन स्टॉक का बीमा कराया था. बैंक प्रीमियम भी समय पर देता था. इस बीच 19 सितंबर, 2014 को भारी वर्षा के कारण दवा दुकान पानी में डूब गयी. इसी दौरान दुकान में रखी 22 लाख की मेडिसिन, फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक सामान नष्ट हो गये. क्षति पूर्ति के दावे पर शाखा प्रबंधक ने दुकान की बीमा पॉलिसी खत्म होने की जानकारी दी. इसके एवज में उन्होंने 12 हजार रुपये की मांग की. श्याम बाबू ने पैसा शाखा प्रबंधक को दिया और उसकी रसीद भी प्राप्त की. लेकिन इस पैसे को बैंक ने बीमा कंपनी में देर से डाला, जिससे क्लेम का आवेदन रिजेक्ट हो गया.

बिना बताये काटा पैसा : श्याम बाबू ने बताया कि लोन लिमिट बढ़ाने के नाम पर शाखा प्रबंधक ने दो लाख रुपये ले लिये. यह पैसा 20 अप्रैल, 2014 को दिया गया था, लेकिन यह पैसा बैंक ने उनके एकाउंट में नहीं डाला. जब दुकान मालिक ने इसका विरोध किया, तो बैंक ने डिपॉजिट से कुल 58,600 रुपये काट लिया. इसका कोर्ट में दावा किया गया और उपभोक्ता फोरम में भी रिट याचिका दाखिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें