— प्रयास भारती ने शिशु बचाओ व बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का किया आयोजन संवाददाता, पटनाप्रयास भारती विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की ओर से मंगलवार को फ्रेजर रोड स्थित कार्यालय में शिशु बचाओ व बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कन्या भ्रूण हत्या व ट्रैफिकिंग की शिकार लड़कियों की सुरक्षा पर चर्चा हुई. एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक रोमेश कुमार मंकार ने दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रही बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाज में आयी नैतिक गिरावट के कारण माता-पिता अपने संतानों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा संचालित दत्तक ग्रहण इन बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रही है. इन बच्चों को कानूनी रूप से अपना कर इनके बचपन को बचाने की जरूरत है. तभी हमारे घरों में बच्चों की किलकारी सुनाई देगी. एसबीआइ ने संस्थान में रह रहे बच्चों को टीवी रैक,अलमीरा, बेड व इमरजेंसी लाइट दिये. संस्थान की अध्यक्ष सुमन लाल ने इसके लिए एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि यदि कोई बच्चा सड़क पर लावारिस मिले,तो दत्तक ग्रहण संस्थान में संपर्क करें. इससे देश व राज्य की बेटियों की रक्षा हो सकेगी. मौके पर सीमा कुमारी, प्रीति कुमारी व संध्या समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बचाये बचपन, गूंजेगी घर में कि लकारी
— प्रयास भारती ने शिशु बचाओ व बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का किया आयोजन संवाददाता, पटनाप्रयास भारती विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की ओर से मंगलवार को फ्रेजर रोड स्थित कार्यालय में शिशु बचाओ व बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कन्या भ्रूण हत्या व ट्रैफिकिंग की शिकार लड़कियों की सुरक्षा पर चर्चा हुई. एसबीआइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement