– एग्जिबिशन रोड में गिरफ्त से भागी नाबालिग, लावारिस हालत में पुलिस ने पकड़ासंवाददाता,पटनाझारखंड के लातेहार के चंदवा से बहला-फुसला कर लायी गयी किशोरी को एक महिला व कुछ अन्य लोग बेचने की फिराक में थे. किशोरी को इसकी भनक लग गयी और वह एग्जिबिशन रोड में ही हाथ छुड़ा कर वहां से भाग निकली. महिला व अन्य लोग मामला बिगड़ता देख वहां से खिसक गये. एग्जिबिशन रोड में ही उसे रोता देख गांधी मैदान थाने की पुलिस उसको अपने साथ ले आयी और फिर महिला थाने के हवाले कर दिया. महिला थाने में किशोरी ने बताया कि उसके गांव की ही महिला गुडि़या देवी उसे पटना में काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसला कर लायी थी. वे लोग उसे एक व्यक्ति के पास जबरन जाने को कह रही थी. इसके कारण उसे शक हुआ और वह भाग गयी. किशोरी ने बताया कि गुडि़या देवी नामक महिला दो अन्य लड़कियों को भी अपने साथ लायी थी और वह उन दोनों को लेकर चली गयी. इधर पुलिस ने लातेहार की चंदवा पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है. सूत्रों का कहना है कि उक्त महिला गरीबी का फायदा उठा कर ग्रामीण इलाके से किशोरियों को बहला-फुसला कर पटना लाती है और उसे बेच कर फरार हो जाती है. आशंका है कि किशोरियों को खरीदने वाला उन्हें देह व्यापार के दलदल में धकेल देता है.
BREAKING NEWS
लातेहार से लायी गयी किशोरी को बेचने की फिराक में थे शातिर
– एग्जिबिशन रोड में गिरफ्त से भागी नाबालिग, लावारिस हालत में पुलिस ने पकड़ासंवाददाता,पटनाझारखंड के लातेहार के चंदवा से बहला-फुसला कर लायी गयी किशोरी को एक महिला व कुछ अन्य लोग बेचने की फिराक में थे. किशोरी को इसकी भनक लग गयी और वह एग्जिबिशन रोड में ही हाथ छुड़ा कर वहां से भाग निकली. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement