एक -एक कर अलग-अलग नियोजन इकाइयों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया जा रहा है. विभाग की वेबसाइट पर रिक्तियों की जानकारी के साथ पूरी जानकारी डाली गयी है. अभ्यर्थी शिक्षा विभाग के साइट पर जाकर संबंधित जानकारी ले सकेंगे.
Advertisement
अब अप्रैल तक होगी पूरी शिक्षक नियोजन प्रकिया
पटना: जिले में शिक्षक बहाली प्रक्रिया 29 मार्च तक पूरी कर ली जानी थी. लेकिन, नियोजन इकाइयों की लेट-लतीफी के कारण यह प्रक्रिया अब अप्रैल माह के अंत तक ही पूरी हो पायेगी. इसके लिए नियोजन इकाइयों द्वारा आवेदनों पर आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. एक -एक कर अलग-अलग नियोजन इकाइयों […]
पटना: जिले में शिक्षक बहाली प्रक्रिया 29 मार्च तक पूरी कर ली जानी थी. लेकिन, नियोजन इकाइयों की लेट-लतीफी के कारण यह प्रक्रिया अब अप्रैल माह के अंत तक ही पूरी हो पायेगी. इसके लिए नियोजन इकाइयों द्वारा आवेदनों पर आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
तीन सेंटरों पर लिये गये थे आवेदन : पटना जिले में कुल 36 नियोजन इकाइयों के तहत कुल तीन सेंटरों पर आवेदन लिए गये थे. उन्हीं सेंटरों पर आपत्तियां भी दर्ज की जायेगी. इनमें प्लस टू स्कूलों के लिए पटना नगर निगम व जिला परिषद के लिए बीएन कॉलेजिएट में अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. जिला परिषद के अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. इसमें मेधा सूची में गड़बड़ी, नाम दर्ज नहीं होने संबंधी आपत्ति के लिए आवेदन दे सकेंगे.
लिस्ट में नाम नहीं होने की करें शिकायत
मेधा सूची के प्रकाशन के बाद लिस्ट में नाम होने पर सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय में अभ्यर्थी जानकारी लेने पहुंचे. दरियापुर से आये अभ्यर्थी ने बताया कि लिस्ट में आवेदन देने के बाद नाम नहीं है. इससे पटना नगर-निगम व जिला परिषद में आवेदन करने से वंचित रह जायेंगे. वहीं इसी तरह की शिकायत सुनील कुमार व विजेंद्र कुमार ने की. इस पर नियोजन इकाइयों द्वारा उन्हें आपत्ति दर्ज कराने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement