फोटो: 12-प्रेसवार्ता करते रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा.किसान महारैली की सफलता के लिए सीवान पहुंचे रालोसपा सुप्रीमोबिहार सरकार को किसान व विकास विरोधी बताया सीवान . पटना के गांधी मैदान में पांच अप्रैल को होनेवाली किसान महारैली की सफलता के लिए रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा रविवार को सीवान पहुंचे. परिसदन में पत्रकारों से एक भेंट में उन्होंने कहा कि आरजेडी का जेडीयू में विलय होता है, तो एनडीए सचेष्ट व सजग होकर विधानसभा चुनाव में रणनीति बनायेगी. एनडीए के सहयोगी दलों द्वारा मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा को नहीं माना जायेगा. यह एनडीए तय करेगा कि बिहार में मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग इस प्रयास में में हैं कि बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को 243 सीटें कैसे मिलेंगी. पूर्व मंत्री जीतन मांझी को एनडीए में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी पार्टी फार्म में आयी कहां है. जब उनकी पार्टी फार्म में आयेगी, तो सोचा जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति राज्य सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति को लेकर रालोसपा ने पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में किसान महारैली का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद ही राज्य का विकास होगा. मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, नारायण कुमार, रामपुकार प्रसाद, पूर्व मंत्री एजाजुल हक, विद्या भगत, अरस्तु कुमार, अमित कुमार, श्रीमती देवी, राकेश कुमार,अनिल सिंह पटेल आदि शामिल थे.
राजद-जदयू का विलय होने पर सजग रणनीति बनायेगा एनडीए
फोटो: 12-प्रेसवार्ता करते रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा.किसान महारैली की सफलता के लिए सीवान पहुंचे रालोसपा सुप्रीमोबिहार सरकार को किसान व विकास विरोधी बताया सीवान . पटना के गांधी मैदान में पांच अप्रैल को होनेवाली किसान महारैली की सफलता के लिए रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा रविवार को सीवान पहुंचे. परिसदन में पत्रकारों से एक भेंट में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement