तरैया (सारण). थाने के पचभिंडा गांव निवासी व हाल ही में संपन्न पैक्स चुनाव में अध्यक्ष के उम्मीदवार पंकज सिंह ने मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अपने ही गांव के एक परिवार के पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में पंकज सिंह ने कहा है कि तरैया बाजार से घर लौटने के क्रम में श्रीकांत सिंह, उनकी पत्नी नयन देवी व उनके पुत्र-पुत्रियों ने उनके साथ मारपीट की तथा पॉकेट से रुपये निकाल लिये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.घोड़ा लुटावन-पुत्र पावन मेला प्रारंभतरैया (सारण). प्रखंड के बनिया हसनपुर गांव में शनिवार को घोड़ा लुटावन-पुत्र पावन का छोटा मेला लगा. दशमी को बड़ा मेला लगता है. इधर, कुछ वर्षों से गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर दो दिन चैत नवमी व दशमी को मेले लगाये जा रहे हैं. पहले एक दिन दशमी को ही वृद्ध मेला लगता था. इस वर्ष भी रविवार को वृहद मेला लगेगा. शनिवार को मेला प्रारंभ हो गया. नि:संतान दंपति इस मेले में आ कर मन्नत मांगते हैं और घोड़ा लुटाते हैं. मन्नत पूरी होने पर मिट्टी के बने घोड़े का जोड़ा लगा कर मेले में लुटाते हैं. इधर कुछ वर्षों से मेले का क्रेज बदला है. अब लोग पुत्र प्राप्ति के अलावा नौकरी के लिए घोड़ा लुटाने लगे हैं.
BREAKING NEWS
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
तरैया (सारण). थाने के पचभिंडा गांव निवासी व हाल ही में संपन्न पैक्स चुनाव में अध्यक्ष के उम्मीदवार पंकज सिंह ने मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अपने ही गांव के एक परिवार के पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में पंकज सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement