इस घटना से गुस्साये दोस्त मोहम्मदपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने धनरु आ थाना , डीएसपी कार्यालय व मसौढ़ी स्थित विद्युत कार्यालय पहुंच कर सभी बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए हंगामा करने लगे. तकियापर गांव के कंचन पासवान ,दिनेश राम, कारु मोची ,सुबोध भगत ,संजीवन चौधरी व दोस्त मोहम्मदपुर के अंबिका चौधरी ,मुकेश राम ,राजकुमार चौधरी आदि ने शनिवार को डीएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा करने के दौरान बताया कि उनके बगल के गांव चंदुबिगहा के करीब आधा दर्जन बदमाश गांव में लगे 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर शुक्र वार की रात खोल कर उसका क्वायल निकाल रहे थे . उन लोगों की नजर उन पर पड़ी और दो को मौके पर पकड़ लिया . बाद में पकड़े गये दोनों बदमाशों को उनके गांव के ही करीब आधा दर्जन लोग फायरिंग करते हुए दोनों को छुड़ा ले गये .
ग्रामीण मौके से बरामद रिंच , पिलास व क्वायल निकालने के अन्य औजार के साथ थाने पहुंचे, लेकिन पुलिसवालों ने इसकी शिकायत पहले विद्युत कार्यालय में करने को कहा. इस बीच शनिवार को दोनों गांवों के दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर मसौढ़ी डीएसपी कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे . उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला, तो वे लोग विद्युत कार्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे. धनरु आ थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खोलने की शिकायत विद्युत विभाग से अब तक नहीं आयी है, शिकायत आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.