पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के.सी.साहा ने कहा कि उनके कार्यकाल में चार हजार परीक्षाफल प्रकाशित हुआ. इन परीक्षाओं का निष्पादन निष्पक्ष व पारदर्शी रहा. इससे बीपीएससी के प्रति विद्यार्थियों व परीक्षार्थियों का विश्वास बढ़ा है. परीक्षार्थियों का यह फीडबैक है कि आयोग की निष्पक्षता व पारदर्शिता पर कहीं से शक नहीं किया जा सकता है.
गुरुवार को सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने उक्त बातें कही. श्री साहा ने कहा कि 40 साल के सेवा काल में अधिकांश समय बिहार में बीता.