13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने मांगी 11वीं फेल छात्रों की कॉपी

डीएवी बीएसइबी का मामला, पुलिस कार्रवाई तेज पटना : शास्त्री नगर पुलिस ने डीएवी स्कूल प्रशासन से छात्र समेत सभी 85 फेल छात्रों की 11 वीं परीक्षा की सभी विषयों की मूल कॉपी मांगी है. पुलिस जानना चाहती है कि अगर वे फेल थे, उनलोगों की 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे आये. साथ […]

डीएवी बीएसइबी का मामला, पुलिस कार्रवाई तेज
पटना : शास्त्री नगर पुलिस ने डीएवी स्कूल प्रशासन से छात्र समेत सभी 85 फेल छात्रों की 11 वीं परीक्षा की सभी विषयों की मूल कॉपी मांगी है. पुलिस जानना चाहती है कि अगर वे फेल थे, उनलोगों की 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे आये. साथ ही वर्ष 2013-14 तथा 2014-15 की 11वीं की शुल्क व उपस्थिति पंजी भी मांगी गयी है. इसके अलावा पुलिस ने वर्ष 2014-15 में वर्ग 12 वीं की परीक्षा में शामिल 85 फेल छात्रों का पूरा नाम, पता व मोबाइल नंबर की सूची भी मांगी है.
सूत्रों के अनुसार सूची मिलने के बाद पुलिस उन छात्रों से भी पूछताछ करेगी और यह पता करेगी कि वे लोग फेल हुए, तो 12 वीं की परीक्षा में किस माध्यम से एडमिट कार्ड इश्यू कराया. इससे पुलिस को यह पूरी तरह साक्ष्य मिल जायेगा और कार्रवाई करने में आसानी होगी. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि स्कूल व सीबीएसइ प्रशासन से कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है. अगर यह जानकारी पुलिस को प्राप्त हो जाती है, तो स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जायेगी.
सीबीएसइ के अधिकारी भी फंसेंगे!
पुलिस के अनुसंधान में सीबीएसइ के अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आ रही है, लेकिन वे कौन लोग हैं, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का मानना है कि बिना सीबीएसइ के अधिकारियों की मिली भगत के यह संभव नहीं है. हालांकि पुलिस अभी यह मान कर चल रही है कि सीबीएसइ के अधिकारी भी हमेशा स्कूल का निरीक्षण करते होंगे, तो उन्होंने निरीक्षण के बाद क्या निष्कर्ष दिया? अगर उन्होंने निरीक्षण के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं दिया तो इसका अर्थ है कि वे लोग भी मिले हुए हैं. इन बातों की पुष्टि के लिए सीबीएसइ के क्षेत्रीय कार्यालय से पुलिस ने कुछ जानकारी मांगी है.
सीबीएसइ से यह भी जानकारी मांगी गयी है कि डीएवी बीएसइबी स्कूल में कितने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित कराने का आदेश सीबीएसइ से प्राप्त है. पांच वर्षो में डीएवी बीएसइबी द्वारा कितने छात्रों को 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल किया गया. पुलिस यह भी जानना चाह रही है कि डीएवी बीएसइबी के निरीक्षण के दौरान क्या पाया गया? डीएवी स्कूल के क्षेत्रीय कार्यालय के किस-किस पदाधिकारी द्वारा परीक्षा संबंधित कार्यो में निर्देशित किया जाता था, उनके नाम, पता व मोबाइल नंबर की सूची भी मांगी गयी है.
मान्यता के बिंदुओं पर भी हो रही जांच
पुलिस अब सीबीएसइ द्वारा स्कूलों को दिये जानेवाली मान्यता के नियम के बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है. सीबीएसइ के नियम की पूरी कॉपी सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने मंगा ली है और वे उसका अध्ययन करने में लगे हैं. पुलिस को शक है कि डीएवी स्कूल को नियम के खिलाफ मान्यता दी गयी है. इस बिंदु पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया है कि अगर डीएवी स्कूल को मान्यता दी गयी थी, तो किस आधार और नियम के तहत? इसका अर्थ यह है कि इसमें सीबीएसइ के अधिकारी भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें