पटना: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को कोतवाली थाने से लेकर हाइकोर्ट के गेट तक सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी व पुलिस भी मौजूद थी. अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध नहीं किये जाने से अतिक्रमण हटाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. दल के कोतवाली थाने के पास तीन बजे पहुंचते ही अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटने लगे. अधिकारी कोतवाली थाने से बेली रोड के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाते आगे बढ़ रहे थे.
आयकर गोलंबर के पास ज्यादा अतिक्रमणकारियों का कब्जा था. उन्हें हटाने में एक घंटा से ज्यादा समय लग गया. पटना वीमेंस कॉलेज के पास फुटपाथ पर 8-10 दुकानें थीं.
इन सभी दुकानों को हटाने के साथ-साथ सामान भी जब्त कर लिया गया. निगम के मार्केट लाइसेंस इंस्पेक्टर उदय शंकर पासवान ने बताया कि वीवीआइपी इलाकों को अतिक्रमणमुक्त करना है. इसके लिए रोजाना अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमणकारियों का दोबारा कब्जा नहीं हो, इसके लिए सख्त हिदायत दी जा रही है.