संवाददाता, पटना एसएसपी जितेंद्र राणा अगर दल-बल के साथ आर ब्लॉक नहीं पहुंचते तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. कम पुलिसकर्मी रहने के कारण सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी प्रदर्शनकारी के हमले में फंस गये थे. इसी बीच एसएसपी दल-बल के साथ पहुंच गये. हालांकि उस समय तक पुलिस के अतिरिक्त बल वहां नहीं पहुंचे थे. एसएसपी को देख छात्रों ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया. एसएसपी ने पीछे हट कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन लगातार छात्रों की भीड़ हमला कर आगे बढ़ रही थी. ऐसे में पुलिस के पास लाठीचार्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. इसके बाद एसएसपी ने अपने अंगरक्षक से इनसास राइफल ली और वे खुद ही अकेले आगे बढ़ने लगे. इसके बाद भी छात्रों ने पथराव जारी रखा, तब एसएसपी ने हवाई फायरिंग की. तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई. इसी बीच अतिरिक्त पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. फिर तो छात्रों को जीपीओ गोलंबर तक खदेड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
एसएसपी समय पर नहीं पहुंचते, तो हो सकता था बड़ा हादसा
संवाददाता, पटना एसएसपी जितेंद्र राणा अगर दल-बल के साथ आर ब्लॉक नहीं पहुंचते तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. कम पुलिसकर्मी रहने के कारण सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी प्रदर्शनकारी के हमले में फंस गये थे. इसी बीच एसएसपी दल-बल के साथ पहुंच गये. हालांकि उस समय तक पुलिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement