संवाददाता,पटनारामनवमी के दिन महावीर मंदिर में भी व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए न्यास समिति से समन्वय बना कर तैयारी पूरी कर ली है. महावीर मंदिर के साथ ही पटन देवी में भी बेहतर व्यवस्था रहेगी. डीएम अभय कुमार सिंह ने तैयारियों को लेकर महावीर मंदिर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बताया कि मंदिर के पास काफी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे. वे अहले सुबह से ही महावीर मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक कई जगहों पर तैनात रहेंगे. भीड़ नियंत्रित रहे. इसके लिए बैरिकेडिंग करायी गयी है. नगर आयुक्त को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्दर्ेश दिया है. उत्तरी फ्लैंक में रहेंगे लड्डू और फूल वाले : डीएम ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए लड्डू और फूल वालों को दूसरी तरफ शिफ्ट किया जा सकता है. फिलहाल लड्डू और फूल वाले दक्षिणी फ्लैंक में हैं. उन्हें अब उत्तरी फ्लैंक में जाने का निर्देश दिया गया है. न्यास समिति को भी कहा गया है कि वह इसकी सूचना प्रसारित करवा दें. रामनवमी के दिन वे उत्तरी फ्लैंक में रहें.
BREAKING NEWS
रामनवमी : महावीर मंदिर में सुबह से ही तैनात रहेंगे दंडाधिकारी
संवाददाता,पटनारामनवमी के दिन महावीर मंदिर में भी व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए न्यास समिति से समन्वय बना कर तैयारी पूरी कर ली है. महावीर मंदिर के साथ ही पटन देवी में भी बेहतर व्यवस्था रहेगी. डीएम अभय कुमार सिंह ने तैयारियों को लेकर महावीर मंदिर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement