फोटो संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तारा हॉस्पिटल में रविवार की देर रात एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद सुबह परिजनों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ भी की. इसमें हॉस्पिटल के रिसेप्शन का शीशा टूट गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ. इसके बाद पीडि़त परिवार वहां से लौट गया. लखीसराय जिले के संजीव कुमार की पत्नी कोमल शर्मा को किसी दुर्घटना में चोट लगी थी. इस दौरान सिर में गंभीर चोट थी. लगातार खून निकलने से उसकी हालत काफी नाजुक थी. तीन दिन पहले संजीव उसे लेकर पटना आया और उसे तारा हॉस्पिटल में भरती कराया. संजीव का आरोप है कि भरती के बाद उसकी पत्नी का इलाज कंपाउंडर करता था. जब भी कोई दिक्कत होती थी, तो कंपाउंडर डॉक्टर से फोन पर बात करता था और दवा देता था. दो दिनों तक सब कुछ ठीक था, लेकिन रविवार की देर रात महिला की हालत अचानक बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी. इस पर संजीव व उसके परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया. सोमवार की सुबह इसी बात को लेकर जम कर हंगामा हुआ. हॉस्पिटल में तोड़फोड़ भी की.
BREAKING NEWS
मरीज की मौत के बाद हंगामा, हॉस्पिटल में तोड़फोड़
फोटो संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तारा हॉस्पिटल में रविवार की देर रात एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद सुबह परिजनों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ भी की. इसमें हॉस्पिटल के रिसेप्शन का शीशा टूट गया. घटना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement