13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में बयान दर्ज : डीएवी की छात्रा ने कहा, दो लड़कों ने मुझसे किया दुष्कर्म

पटना : डीएवी स्कूल, बीएसइबी की लापता छात्रा की बरामदगी के दो दिन बाद शनिवार को उसे पटना के न्यायिक दंडाधिकारी खुशबू श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया, जहां दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्र ने बयान दिया है कि ब्रह्मस्थान पर मुझे […]

पटना : डीएवी स्कूल, बीएसइबी की लापता छात्रा की बरामदगी के दो दिन बाद शनिवार को उसे पटना के न्यायिक दंडाधिकारी खुशबू श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया, जहां दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्र ने बयान दिया है कि ब्रह्मस्थान पर मुझे दो अज्ञात लड़के मिले थे.

वे दोनों मुझे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गये और फिर नशीला पदार्थ सुंघा कर मेरे साथ दुष्कर्म किया. बयान को सीलबंद करके उसे मूल अदालत में भेज दिया गया. इसके बाद ज्योति प्रकाश की अदालत में अभिभावकों ने आवेदन देकर छात्रा को अपने जिम्मे पर लेने का आग्रह किया. अदालत ने आवेदन को स्वीकार करते हुए उसे मां-बाप को सौंप दिया. साथ ही उन्हें यह निर्देश दिया कि जब भी अदालत लड़की को बुलाये, तो वे पेश करेंगे.

शिक्षक ने कहा, तुम पास कर जाओगी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लड़की ने अपने बयान में बताया कि 11वीं कक्षा का जब मेरा रिजल्ट निकला, तब क्लास टीचर गोरांग डे से मैंने जानकारी ली. उन्होंने बताया कि तुम फेल हो. मैंने कॉपी देखने का बहुत अनुरोध किया, लेकिन कॉपी नहीं दिखायी गयी. मैं स्कूल जाती तो थी, पर 12 वीं में नहीं बैठती थी. फेल होने की बात मैंने घरवालों को नहीं बतायी थी. कुछ दिन बाद गोरांग डे के पास गयी, तो उन्होंने कहा कि तुम पास कर जाओगी.

तब वह ब्रह्मस्थान चली गयी थी

छात्र ने बयान में बताया कि शिक्षक सनातन महाराणा ने कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्ड वगैरह अगर स्कूल में है, तो 12वीं का एडमिट कार्ड मिल जायेगा. कुछ दिनों के बाद फिर शिक्षक ने कहा कि बहुत दिन बीत गये हैं, अब सीबीएसइ वाले ही कुछ कर सकते हैं. इसके बाद मैं 28 फरवरी को पापा के साथ स्कूल गयी और वहां पापा को बैठा कर सीबीएसइ ऑफिस चली गयी. वहां जाने पर पता चला कि एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा. तब में ब्रह्मस्थान मंदिर चली गयी. वहां दो अपरिचित लड़के मिले, जो बातचीत के क्रम में मुङो विश्वास में लिया और गाड़ी में बैठा कर ले गये. इसके बाद वे हमको कहां ले गये, यह नहीं पता. उन्होंने हमें नशीला पदार्थ सुंघा दिया था. छात्र ने बताया कि दोनों लड़कों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया.

ब्वाय फ्रेंड के मित्र ने देखा

उसने अपने बयान में यही भी कहा कि आरोपित लड़कों ने पेपर की कटिंग दिखाते हुए बताया कि तुम पैसा लेकर घर से भागी हो. बाद में लड़कों ने गांधी मैदान के पास छोड़ दिया. वहां से मैं जंकशन आ गयी. जंकशन पर मेरे ब्वाय फ्रेंड अक्षय का मित्र अरव ने मुझे देखा, तो पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस ने मुङो बरामद किया. पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच करायी है, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें