-घटना के विरोध में लोगों ने बस में की तोड़-फोड़-पुलिस ने बस को किया जब्त, मुजफ्फरपुर का रहने वाला है युवक -जक्कनपुर थाना क्षेत्र की घटना संवाददाता,पटना जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड गेट संख्या एक में बस पकड़ने के लिए आये युवक जुना (मुजफ्फरपुर) को विवेक ट्रेवल्स की बस ने कुचल दिया. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बस का पिछला चक्का उसके पेट पर चढ़ गया था. घटना के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और विवेक ट्रेवल्स की दूसरी बस में लोगों ने तोड़-फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बस को जब्त कर लिया है. इस घटना के कारण कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हुआ था. बताया जाता है कि जुना 12 दिन पहले ही घर से कमाने के लिए निकला था. वह बिहार के बाहर गया और फिर पटना आ कर बस पकड़ कर अपने घर जाना चाह रहा था. इसी बीच उसके साथ यह घटना हो गयी. जक्कनपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बस को बरामद करने की पुष्टि की. टूटी मोबाइल को किया ठीक, तब हुई पहचान पुलिस ने उसके पास से एक टूटा मोबाइल बरामद किया था. पुलिस ने उस मोबाइल फोन से किसी तरह सिम निकाला और दूसरे मोबाइल फोन में लगा कर इंतजार करने लगी. लेकिन किसी का फोन नहीं आया. मोबाइल में पैसा खत्म हो गया था. इसके बाद उसमें पैसा भराया गया तो तुरंत ही उसकी पत्नी का फोन आ गया और फिर उसकी पहचान हो गयी.
BREAKING NEWS
मीठापुर बस स्टैंड में युवक को बस ने कुचला, हंगामा
-घटना के विरोध में लोगों ने बस में की तोड़-फोड़-पुलिस ने बस को किया जब्त, मुजफ्फरपुर का रहने वाला है युवक -जक्कनपुर थाना क्षेत्र की घटना संवाददाता,पटना जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड गेट संख्या एक में बस पकड़ने के लिए आये युवक जुना (मुजफ्फरपुर) को विवेक ट्रेवल्स की बस ने कुचल दिया. इस कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement