13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला थाने में बेटी से मिलने को भटकते रहे माता-पिता

संवाददाता, पटनाप्रिया राय भले गुरुवार की रात में मिल गयी, लेकिन शुक्रवार तक प्रिया को लेने और उससे बातचीत करने के लिए माता-पिता के साथ तमाम परिजन महिला थाने में बैठे रहे. प्रिया को महिला थाने में ही रखा गया था. गुरुवार की रात में प्रिया रॉय महिला थाना में ही रही. प्रिया रॉय के […]

संवाददाता, पटनाप्रिया राय भले गुरुवार की रात में मिल गयी, लेकिन शुक्रवार तक प्रिया को लेने और उससे बातचीत करने के लिए माता-पिता के साथ तमाम परिजन महिला थाने में बैठे रहे. प्रिया को महिला थाने में ही रखा गया था. गुरुवार की रात में प्रिया रॉय महिला थाना में ही रही. प्रिया रॉय के पिता समीर राय ने बताया कि गुरुवार की रात से हम लोग यहीं पर बैठे हुए हैं. सुबह से ही सारे परिजन महिला थाना पहुंच रहे हैं. मेरी बेटी को पुलिस ने कहा रखा है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मां तक को प्रिया राय से मिलने नहीं दे रही है. शुक्रवार को तीन बजे तक प्रिया से पूछताछ होती रही. पिता समीर ने बताया कि सुबह से ही थाने में हम सब बैठ कर इंतजार कर रहे हैं. रात में प्रिया को घर का खाना देने की अनुमति पुलिस ने दी थी. इसके अलावा दिन में भी उसे घर की ही खाना दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें