11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन मामले पर भिड़े मोदी- शाही

पटना. भाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद के टीइटी उत्तीर्ण को शिक्षक के रूप में नियोजित करने संबंधी अल्प सूचित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी उत्तीर्ण शिक्षकों को नियोजित करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ एससी-एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए अप्रशिक्षित को ही नियोजन की […]

पटना. भाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद के टीइटी उत्तीर्ण को शिक्षक के रूप में नियोजित करने संबंधी अल्प सूचित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी उत्तीर्ण शिक्षकों को नियोजित करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ एससी-एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए अप्रशिक्षित को ही नियोजन की अनुमति दी है. केंद्र सरकार और एनसीटीइ से इस संबंध में संपर्क किया, लेकिन अनुमति नहीं मिली. शाही ने कहा कि 29 मार्च के पूर्व 73 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा कर ली जायेगी. वर्ग एक से पांच तक के लिए 60730 और छह से आठ तक के लिए 87254 टीइटी उत्तीर्ण हुए. इनेमें से अब तक 94 हजार की नियुक्ति हो चुकी है. नेता, विरोधी दल मोदी ने कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार से सिर्फ एससी-एसटी और अतिपिछड़ा वर्ग के लिए ही अनुमति मांगी थी. शिक्षा विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सिन्हा ने सामान्य और पिछड़ा वर्ग की नियुक्ति के लिए अनुमति ही नहीं मांगी, बल्कि इन्होंने लिखित दिया कि वे भविष्य में इस तरह की मांग नहीं करेंगे. मोदी के बयान का विरोध करते हुए शाही ने कहा कि यदि यह साबित हो जाये तो वे पद से इस्तीफा दे देंगे. उधर मोदी भी अपने बयान पर अडिग रहते हुए कहा कि शाही केंद्र को क्या पत्र लिखे हैं, उस पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा हूं, पर इनके अधिकारी ने जो केंद्र को एनसीटीइ को लिख कर दिया है. उस पर मैं अडिग हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें