11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा के तर्ज पर होगी डॉक्टरों की बहाली

संवाददाता,पटनाबिहार में डॉक्टरों व शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए दिल्ली व हरियाणा के तर्ज पर बहाली प्रक्रिया को लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विधि विभाग से परामर्श मांगा है. फाइल महाधिवक्ता के पास भेज दी गयी है. अगर प्रस्ताव को हरी झंडी मिली, तो सरकार इस मामले में जल्द ही अंतिम […]

संवाददाता,पटनाबिहार में डॉक्टरों व शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए दिल्ली व हरियाणा के तर्ज पर बहाली प्रक्रिया को लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विधि विभाग से परामर्श मांगा है. फाइल महाधिवक्ता के पास भेज दी गयी है. अगर प्रस्ताव को हरी झंडी मिली, तो सरकार इस मामले में जल्द ही अंतिम फैसला लेगी. इसके बाद डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया बीपीएससी से अलग कर दी जायेगी. ऐसा करने के पीछे चिकित्सक संघों का दबाव है. उनके मुताबिक बिहार में पिछले 15 वर्षों में महज 600 डॉक्टरों की नियमित बहाली हो पायी है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मेडिकल कॉलेजों पर एमसीआइ की तलवार लटकी रहती है. भासा के महासचिव डॉ अजय कुमार ने कहा कि दिल्ली व हरियाणा में चिकित्सक व शिक्षकों की कमी थी,जिसे दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया बदली. इसके बाद हरियाणा लोक सेवा आयोग के बाहर वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से बहाली शुरू की. गुरुवार को प्रधान सचिव से वार्ता हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें