पटना. बक्सर नगर वार्ड संख्या -34 में स्टेशन रोड चीनी मिल से लिटिल फ्लॉवर कांवेंट स्कूल से आगे नहर तक सड़क व नाला निर्माण में हो रहे अनियिमतता की जांच बक्सर के डीएम करेंगे. साथ ही हो रहे नाला निर्माण को भी रोकने के लिए कहा गया है. विधान परिषद में जदयू के रणवीरनंदन के ध्यानाकर्षण में उठाये गये सवाल का नगर विकास व आवास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बक्सर जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में तीन जून 2013 को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अन्तर्गत सड़क व नाला निर्माण की योजना बनी थी. बक्सर में डूडा द्वारा इस कार्य को कराया जा रहा है. बक्सर कॉलोनी स्थित सहकारी गृह निर्माण समिति के सदस्यों ने हस्ताक्षर कर डीएम को आवेदन दिया है जिसमें कुछ लोगों द्वारा जमीन अतिक्रमण किये जाने की बात कही गयी है. उस जमीन में नाला निर्माण करने के लिए कहा गया है. इस पर जदयू सदस्य रणवीर नंदन ने कहा कि 16 फुट में सड़क व नाली का निर्माण होना है. परंतु विभागीय अभियंता व अभिकर्ता की मिली भगत से निजी जमीन का अतिक्रमण कर 22 फीट चौड़ाई में निर्माण कराया जा रहा है. रणवीर नंदन का साथ देते हुए डॉ उपेंद्र प्रसाद व भाकपा के केदार नाथ पांडेय ने किसी वरीय अधिकारी से जांच कराने का आग्रह उप सभापति से किया. उप सभापति सलीम परवेज ने नगर विकास व आवास मंत्री को वहां के डीएम से जांच कराने की बात कही.
BREAKING NEWS
बक्सर में हो रहे नाला निर्माण में अनियमितता की जांच डीएम करेंगे : मंत्री
पटना. बक्सर नगर वार्ड संख्या -34 में स्टेशन रोड चीनी मिल से लिटिल फ्लॉवर कांवेंट स्कूल से आगे नहर तक सड़क व नाला निर्माण में हो रहे अनियिमतता की जांच बक्सर के डीएम करेंगे. साथ ही हो रहे नाला निर्माण को भी रोकने के लिए कहा गया है. विधान परिषद में जदयू के रणवीरनंदन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement