पटना: अरुण आभाश्री सोसायटी, पटना को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. उसे तीन जिले (नवादा, रोहतास व भोजपुर) की आशा को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. जांच में प्रशिक्षण का स्तर बहुत ही घटिया मिलने पर सरकार ने यह कदम उठाया.
साथ ही राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल के लिए जारी होनेवाले टेंडर में उसके भाग लेने पर पांच वर्षो के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस साल काली सूची में डाली जानेवाली यह दूसरी संस्था है. अभी तक राज्य स्वास्थ्य समिति ने 11 संस्थाओं को ब्लैक लिस्टेड किया है.
ब्लैक लिस्टेड होनेवाली अन्य संस्थाएं : बिहार जनसेवा मंच पटना, रिलायंस लाइफ साइंस मुंबई,यूनाइटेट सर्जिकल इंडस्ट्री दिल्ली, सूर्या प्रिंट प्रॉसेस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, वनवासी सेवा केंद्र रोहतास, साधना इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पटना, मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड, सोनीपत व मेसर्स मान फार्मास्युटिकल लिमिटेड मेहसाना.