शून्यकाल में पक्ष-विपक्ष के शोर-शराबे व हंगामा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को दोपहर दो बजे तक की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, तो भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, प्रेम कुमार और संजय सिंह ने अस्पतालों में दवा की कमी को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. इसे विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने अमान्य कर दिया. इस पर नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि अस्पतालों में दवा की कमी है. ओपीडी, उसके इंडोर, मेडिकल कॉलेजों में दवा नहीं के बराबर हैं. एंटीबायोटिक, कफ शिरप, सूई, बैनडेज की भी कमी है. इस वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी कमी होती जा रही है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आपत्ति जतायी.
Advertisement
विधानमंडल सत्र: भाजपा ने की सीबीआइ जांच की मांग, दवा खरीद मामले पर घिरी सरकार, हंगामा
पटना: बुधवार को विधानसभा में विपक्ष ने दवा खरीद नहीं होने पर सरकार को घेरा, तो दूसरी ओर विधान परिषद में सत्ता पक्ष ने प्लेटफॉर्म टिकट की दर बढ़ाने को विरोध किया. दवा खरीद के मुद्दे पर विधानसभा में जम कर नारेबाजी हुई. वहीं विधान परिषद में सत्ता पक्ष ने केंद्र के खिलाफ जम कर […]
पटना: बुधवार को विधानसभा में विपक्ष ने दवा खरीद नहीं होने पर सरकार को घेरा, तो दूसरी ओर विधान परिषद में सत्ता पक्ष ने प्लेटफॉर्म टिकट की दर बढ़ाने को विरोध किया. दवा खरीद के मुद्दे पर विधानसभा में जम कर नारेबाजी हुई. वहीं विधान परिषद में सत्ता पक्ष ने केंद्र के खिलाफ जम कर नारे लगाये.
दवा की खरीद नहीं होने पर बिहार विधानसभा में लाये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य किये जाने के बाद शून्यकाल में जम कर हंगामा हुआ. मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने जहां सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया, वहीं सत्ता पक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य किये जाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव के बोलने पर आपत्ति जतायी. सत्ता पक्ष की आपत्ति पर भाजपा के सदस्य वेल में उतर गये और राज्य के अस्पतालों में दवा की कमी और दवा की खरीद नहीं होने के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे.
उन्होंने कहा कि जब स्पीकर ने कार्य स्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया है तो नेता प्रतिपक्ष को इस मामले पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. भाजपा को मामला उठा सही है उसे वह 24 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के आ रहे डिमांड पर उठा सकती थी. भाजपा के नेता वेल में आ गये और हाथों में प्ले कार्ड और पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे. अस्पतालों में नहीं है सूई दवाई, सरकार की घोषणाएं हुई हवा-हवाई, दवा भी खाया, चारा भी खायी, चोर-चोर मौसेरा भाई जैसे नारों से भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर और सदन के सरकार को घेरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement