Advertisement
हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग, खाजेकलां थाना घेरा
पटना सिटी: बरात में चली गोली में मारे गये 12 वर्षीय मो सोहेल के हत्याकांड में आरोपी को गिरफ्तार करने व फरार अभियुक्त की कुर्की जब्ती करने की मांग को लेकर परिजनों व मुहल्लेवालों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार की शाम परिजन व मुहल्ले के दर्जनों लोग खाजेकलां थाना पहुंच गये व थाने को घेर […]
पटना सिटी: बरात में चली गोली में मारे गये 12 वर्षीय मो सोहेल के हत्याकांड में आरोपी को गिरफ्तार करने व फरार अभियुक्त की कुर्की जब्ती करने की मांग को लेकर परिजनों व मुहल्लेवालों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार की शाम परिजन व मुहल्ले के दर्जनों लोग खाजेकलां थाना पहुंच गये व थाने को घेर कर प्रदर्शन करने लगे. हालांकि बाद में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है. आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन चलाया जायेगा.
ये है वाकया
बीते 13 मार्च की रात चौक थाना क्षेत्र के झाउगंज घाट निवासी मो फक्कू का 12 वर्षीय पुत्र मो सोहेल मौसरे भाई की शादी में शामिल होने अपने बड़े भाई मो गुलफाम के साथ आया था. इसी दरम्यान खाजेकलां थाना के नून के चौराहा में बरात में चली गोली से उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि जख्मी अवस्था में बरात में शामिल लोग सुहैल को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. हत्या की प्राथमिकी पिता मो फक्कू ने दर्ज कराया था, जिसमें नून के चौराहा निवासी मो हसनैन के पुत्र नसर को आरोपित किया गया था. घटना के बाद से आरोपित फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कह रही है.
दो थाना से चार बाइकें चोरी
अगमकुआं थाना क्षेत्र से तीन व आलमगंज थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी हो गयी है. पीड़ित की ओर से दर्ज मामले में अगमकुआं के मौर्य बिहार कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार की, भूतनाथ रोड निवासी विश्वमित्र व महात्मा गांधी नगर टीवी टावर से त्रिशूलधारी प्रसाद कीबाइक चोरी हो गयी, जबकि आलमगंज से रंटू कुमार की बाइक चोरी हो गयी है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कर रही है.
खुद को एसटीएफ बता झटके 72 हजार
आलमगंज थाना क्षेत्र में अरफाबाद कॉलोनी के पास ऑटो को रोक युवक ने खुद को एसटीएफ का जवान बता कर 72 हजार रुपये झटक लिये है. इस संबंध में अमनौर निवासी पीड़ित शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement