Advertisement
बीपीएससी पीटी की परीक्षा से लगा जाम, वाहनों का बढ़ा दबाव पुल व एनएच पर चढ़ी ‘परीक्षा’
पटना सिटी: वाहनों का दबाव राजद के राजभवन मार्च व प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षार्थियों की भीड़ को लेकर बढ़ गया. नतीजन रविवार को गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर जाम की स्थिति बन गयी. यूं तो जाम का सिलसिला रात से ही आरंभ हो गया था. रविवार की सुबह छह बजे के आसपास में […]
पटना सिटी: वाहनों का दबाव राजद के राजभवन मार्च व प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षार्थियों की भीड़ को लेकर बढ़ गया. नतीजन रविवार को गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर जाम की स्थिति बन गयी. यूं तो जाम का सिलसिला रात से ही आरंभ हो गया था. रविवार की सुबह छह बजे के आसपास में जाम की समस्या गहराने लगी. ऐसे दोपहर एक बजे तक रूक-रूक कर जाम की स्थिति बनी थी. ऐसे में वाहन सड़कों पर रेंग रहे थे.
एनएच पर भी दिखा असर
महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास से आरंभ होने की स्थिति में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आने लगी. हालांकि बेहतर परिचालन के यातायात पुलिस के जवान सक्रिय रहे. यह स्थिति दोपहर 12 बजे तक बनी थी. हालांकि एक बजे के बाद वाहनों का परिचालन पटरी पर आ गया था, लेकिन शाम होते ही फिर जाम का सिलसिला बनने लगा.
शहर में जाम
राजद के राजभवन मार्च के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गो पर जाम की स्थिति हो गयी. गांधी मैदान से जैसे ही मार्च फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौक पर पहुंचा. चारों ओर से चलने वाले वाहन थम गये. इसके बाद मार्च में शामिल लोग स्टेशन गोलंबर पहुंचे,तो वहां जाम की स्थिति हो गयी. यही स्थिति जीपीओ गोलंबर व आर ब्लॉक गोलंबर पर रही. बीपीएससी पीटी की परीक्षा को लेकर भी काफी छात्र पटना पहुंचे थे.
परीक्षार्थियों व नेताओं में रही बेचैनी
उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु के जाम होने की वजह से सबसे ज्यादा बेचैनी बीपीएसपी के परीक्षार्थियों को हो रही थी. इसमें ऐसे परीक्षार्थी शामिल थे, जिनका केंद्र मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली व छपरा में था. दूसरी ओर उत्तर बिहार से आनेवाले राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं का काफिला जल्द-से-जल्द पटना पहुंचना चाह रहा था. दरअसल सेतु की संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है. इस कारण पहले से ही जाम की समस्या गंभीर थी, उस पर वाहनों का दबाव ने जाम और बढ़ा दिया. स्थिति यह थी कि सुबह से ही वन वे स्थल के बीच वाहनों का काफिला रेंग रहा था, जो बढ़ते-बढ़ते जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गया था. ऐसे में वाहनों में सवार यात्री कैद की स्थिति में थे. वो चाह कर भी इधर से उधर नहीं जा पा रहे थे. जाम की स्थिति दिन भर रूक-रूक कर बनी रही. हालांकि जाम से निबटने के लिए आलमगंज, अगमकुआं व यातायात थाना की पुलिस सक्रिय रही. इसके बाद भी जाम थमने का नाम नहीं ले रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement