पटना: सौरभ उर्फ सन्नी की हत्या के मामले में उसके मामा विजय प्रकाश उर्फ पप्पू (मीठापुर, जोगिया टोली) के बयान पर पुलिस ने आमिर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रतिभा का बयान भी पुलिस ने ले लिया है, जिसमें उसने भी आमिर उर्फ अमजद द्वारा गोली मारने की बात कही है.
घटनास्थल पर मौजूद सन्नी व टोनी (दोनों गर्दनीबाग निवासी) से पुलिस ने शनिवार को बयान लिया. दोनों ने पुलिस को घटना की विस्तृत जानकारी दी है. पुलिस ने आमिर के हुलिया की जानकारी भी दोनों से ली है. दोनों ने बताया है कि वे लोग सौरभ के साथ रूपाली रेस्टोरेंट गये थे, जहां बकझक होने के बाद आमिर ने सन्नी व प्रतिभा को गोली मार दी थी.
आरोपित का मोबाइल फोन स्विच ऑफ
पुलिस ने आमिर का मोबाइल फोन नंबर पता कर लिया है. लेकिन, घटना के बाद से ही वह लगातार स्विच ऑफ है.