पटना: बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां भी शुभान अल्लाह! जी हां, कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों हरी सब्जियों की हो गयी है. परवल व करेला का भाव तो छोड़िए, कुंदरी तक के तेवर तल्ख हैं. जिस कुंदरी को लोग कल तक पूछते नहीं थे, आज वह 16 रुपये किलो बिक रही है.
भिंडी, नेनुआ, करैला, बीन आदि की कीमतों में भी भारी उछाल आया है. महंगाई में भिंडी के साथ नेनुआ भी कदमताल करते हुए 20 से 22 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. हाल तक लोग 50 रुपये में झोला भर कर सब्जी लाते थे, वहीं आज 50 रुपये में एक किलो टमाटर व आधा किलो भिंडी मिल रही है. कोई भी सब्जी 20 रुपये से नीचे नहीं है.
लोकल टमाटर की सप्लाइ बंद
बरसात की वजह से पटना के आसपास के इलाकों व राज्य के निचले क्षेत्र में पानी भर जाने की वजह से सब्जियों का आना बंद हो गया है. राजधानी में टमाटर की लोकल सप्लाइ बंद हो चुकी है. हर दिन यहां करीब 50 टन टमाटर नासिक से आ रहा है. वहीं, परवल, फरसबीन व नेनुआ बंगाल से आ रहे हैं. मुसल्लहपुर बाजार समिति के कारोबारी उत्तम कुमार मेहता के मुताबिक सब्जी की कीमत अक्तूबर के बाद ही गिरने की संभावना है.