इनमें 171 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव मिली है. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि मौसम में नमी की वजह से यह स्थिति बनी है.
Advertisement
स्वाइन फ्लू: महिला की मौत के बाद सहमे लोग, नहीं थम रहा प्रकोप
पटना सिटी: स्वाइन फ्लू का प्रकोप सूबे में थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आरएमआरआइ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच में 11 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि 22 मरीज की जांच हुई थी, जिसमें 11 रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है. संस्थान में […]
पटना सिटी: स्वाइन फ्लू का प्रकोप सूबे में थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आरएमआरआइ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच में 11 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि 22 मरीज की जांच हुई थी, जिसमें 11 रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है. संस्थान में बीते 24 फरवरी से अब तक 651 मरीजों की जांच हो चुकी है.
अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित चार मरीजों का उपचार चल रहा है. इसमें शनिवार को एक संदिग्ध मरीज अस्पताल में भरती हुआ है, जबकि बीमारी से पीड़ित चार मरीजों का उपचार चल रहा है. अस्पताल के उपाधीक्षक उपाधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के उपचार व दवा की व्यवस्था है. मरीजों के लिए पांच दिनों की दवा का कोर्स है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement