पटना. चेचर (वैशाली) में जल्द ही खुदाई शुरू होगी. उत्खनन से बिहार का गौरवशाली अतीत सामने आयेगा. चेचर के अलावा चौसा और तेल्हाड़ा में भी उत्खनन कार्य चल रहा है. जानकारी गुरुवार को कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि कला-संस्कृति विभाग पटना में 25 से 27 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्तर का कथा समारोह आयोजित करेगा.
उन्होंने बताया कि पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बिहार संग्रहालय 13.9 एकड़ में बन रहा है. इसका निर्माण जुलाई तक पूरा हो जायेगा. बांकीपुर जेल परिसर में बुद्ध विषयक थीम संग्रहालय का विकास कार्य भी चल रहा है.