संवाददाता,पटना विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए पेश वार्षिक बजट की बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) ने सराहना की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बजट को विकास को गति देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि बजट में योजना मद के आकार में की गयी बढ़ोतरी विकास की गति को तेज करेगा. बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में ध्यान देकर लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया है. वहीं आधारभूत संरचना सड़क व बिजली पर भी सरकार ने खासा ध्यान रखा है. नवादा में 100 शय्या वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण की घोषणा की गयी है. इससे बिहारशरीफ,नवादा व गया क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. बिजली उत्पादन पर बल तथा सभी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युतीकरण का लक्ष्य बजट में गिनाया गया है. बजट में उद्योग के लिए 789 करोड़ रुपये का प्रावधान जबकि बीआइए ने 1500 करोड़ रुपये की मांग रखी थी. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि इस विषय पर सरकार पुनर्विचार करना चाहेगी. टैक्स में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं एक सराहनीय निर्णय है.
बजट : विकास को मिलेगी गति : बीआइए
संवाददाता,पटना विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए पेश वार्षिक बजट की बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) ने सराहना की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बजट को विकास को गति देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि बजट में योजना मद के आकार में की गयी बढ़ोतरी विकास की गति को तेज करेगा. बजट में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement