जब तक उनलोगों को हटाया नहीं जायेगा, तब तक विक्षुब्ध गुट दिल्ली में रह कर पार्टी मुख्यालय अकबर रोड में आंदोलन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस की बनी नयी कमेटी सहित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पार्टी संविधान के नियम का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विक्षुब्ध कांग्रेस नेताओं की एक होटल में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद व पार्टी की उपाध्यक्ष डॉ ज्योति ने की. बैठक में लगभग एक दर्जन जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेसी नेता शामिल हुए.
सदाकत आश्रम में शांतिपूर्ण धरना दे रहे बेगूसराय के कांग्रेसी नेताओं की पिटाई जाने की निंदा की गयी. बैठक को संजीव प्रसाद टोनी, प्रेमचंद मिश्र, डा. उमाकांत सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, प्रो. रामायण प्रसाद यादव, इरशाद हुसैन, सत्यदेव प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, शंकर तरू, कमलदेव नारायण शुक्ला, अरविंद रजक, अश्विनी कुमार ने संबोधित किया. बैठक में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष में दरभंगा के जहांगीर आलम, नालंदा की शकुंतला देवी, नवादा के रामनरेश, पटना टाउन के परवेज अहमद, पश्चिम चंपारण की मंजू राम, बेगूसराय के अभय कुमार सिंह, वैशाली के सुनील कुमार सिंह, कैमूर के राधेश्याम कुशवाहा, सीवान के राजाराम प्रसाद सहित कई विक्षुब्ध नेता उपस्थित हुए.