13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुडीहा प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों का हंगामा

फतुहा/दनियावां: सुडिहा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षकों में प्रभार को लेकर आपसी विवाद के कारण लगभग छह माह से बच्चों का मध्याह्न् भोजन नहीं बन रहा था. इससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्यालय के कार्यालय में ताला जड़ दिया और सूचना फतुहा बीडीओ राकेश कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुष्पदंत सिंह को […]

फतुहा/दनियावां: सुडिहा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षकों में प्रभार को लेकर आपसी विवाद के कारण लगभग छह माह से बच्चों का मध्याह्न् भोजन नहीं बन रहा था. इससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्यालय के कार्यालय में ताला जड़ दिया और सूचना फतुहा बीडीओ राकेश कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुष्पदंत सिंह को दिया.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीण सुबोध पासवान, कैप्टन रामजी प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, सुनिता देवी आदि ग्रामीणों ने पूर्व से प्रभार लिए शिक्षक संजीव कुमार तिवारी पर आरोप लगाया कि इस विद्यालय में पांच वर्षो से तीन शौचालय बन कर तैयार है, जिसमें ताला जड़ा हुआ है. चापाकल खराब है, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि भी पूर्ण रूप से नहीं बंटी है.
दो घंटे बाद पहुंचे बीइओ
कारण की पिछले छह माह से सीनियर शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रभार देने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी व कोर्ट के द्वारा हो जाने के बाद भी श्री तिवारी प्रभार नहीं दे रहे हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुष्पदंत सिंह ने वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक को ध्यान में रखते हुए शिक्षा समिति के सदस्यों व वरिष्ठ ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रभार वरीय शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह को दिलवाया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें