— बीडीओ की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा संवाददाता, पटनापटना सदर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में सोमवार को इंदिरा आवास को लेकर विशेष ग्राम सभा हुई. बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में इंदिरा आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों की सूची देखी. पिछली बार यहां 40 लोगों को आवास मिला था, इस बार 44 की सूची मिली है. सूची को प्रखंड की सूची से मिलायी जायेगी और बाद में पंचायत में सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा. बीडीओ ने इस पर लोगों से आपत्तियां भी मांगी है ताकि सही आदमी को इसका लाभ मिले. बीडीओ ने बिचौलियों से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अब आप सबके सामने पूरी सूची रख दी गयी है. आप इस योजना के लिए चयनित हुए हैं और आपके बैंक खाते में सीधे राशि भेज दी जायेगी. यही तो अब होना है फिर कोई दलाल बीच में क्यों आ जाता है? उन्होंने कहा कि इस सूची में शामिल लोगों को ही आवास के लिए राशि दी जानी है. इसके बाद अगली सूची में ही और लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. यह भी स्पष्ट है कि प्राथमिकता में वे लोग पहले आयेंगे जो पिछली बार छूट गये थे. इस बीच यदि कोई आपको आवास दिलाने की बात कह रहा है तो वो आपके साथ फर्जीवाड़ा कर रहा है. आपको यदि कोई भी इस तरीके से तंग करता है तो आप एक लिखित आवेदन के साथ हमसे मिलें हम तुरंत कार्रवाई करेंगे. मौके पर मुखिया, उप मुखिया के अलावे कृषि और अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
इंदिरा आवास के चयन के लिए फतेहपुर मे ंहुई विशेष ग्राम सभा
— बीडीओ की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा संवाददाता, पटनापटना सदर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में सोमवार को इंदिरा आवास को लेकर विशेष ग्राम सभा हुई. बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में इंदिरा आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों की सूची देखी. पिछली बार यहां 40 लोगों को आवास मिला था, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement