13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक जगहों पर कैंप कोर्ट

पटना: होली में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शहर में सार्वजनिक जगहों पर कैंप कोर्ट लगाये जायेंगे. इन कैंप कोर्ट के जरिये सीआरपीसी 107 में नामित किसी-न-किसी उपद्रव में शामिल लोगों से सबके सामने बांड भराया जायेगा. अब तक कैंप कोर्ट थाना परिसर में ही लगता आ रहा था, लेकिन पहली बार इस कैंप […]

पटना: होली में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शहर में सार्वजनिक जगहों पर कैंप कोर्ट लगाये जायेंगे. इन कैंप कोर्ट के जरिये सीआरपीसी 107 में नामित किसी-न-किसी उपद्रव में शामिल लोगों से सबके सामने बांड भराया जायेगा. अब तक कैंप कोर्ट थाना परिसर में ही लगता आ रहा था, लेकिन पहली बार इस कैंप को सार्वजनिक तौर पर आयोजित करने का फैसला पटना सदर अनुमंडल प्रशासन द्वारा लिया गया है. इस कैंप से लोगों को यह भी पता चलेगा कि कौन व्यक्ति उपद्रवी के रूप में पुलिस-प्रशासन द्वारा चिह्न्ति हैं.
अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार कहते हैं कि कैंप कोर्ट कुछ थानों को मिला कर कलस्टर वाइज आयोजित किये जायेंगे. वहां के चौक-चौराहों पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कैंप का आयोजन करेंगे. यहां सीआरपीसी की धारा 107 में नामित लोगों को पहले धारा 111 में नोटिस जारी किया जायेगा और फिर धारा 116-3 में अंतरिम बंधपत्र भराया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि कैंप के आयोजन से आपराधिक मानसिकता वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर पेशी होगी.
फुलवारी में 50 लोगों ने भरे बांड
इधर, सोमवार को फुलवारीशरीफ थाने में आयोजित कैंप कोर्ट में कुल 50 से ज्यादा लोगों ने बांड भरे. एसडीओ ने बताया कि कैंप कोर्ट थाना परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों ने बांड भरे. यदि बारिश नहीं हुई होती, तो हमें अनुमान था कि कम-से-कम 400 लोग बांड भर देते. बहरहाल यह कोर्ट आज से होली के पहले तक लगातार आयोजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें