एइएस को लेकर होली के बाद शुरू होगा अभियान- 10 दिनों के भीतर कम जायेगा स्वाइन फ्लू का मामला संवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अप्रैल-मई में एइएस का कहर मुजफ्फरपुर, गया सहित अन्य जिलों में बढ़ जाता है. इस बीमारी में हर साल बच्चों की मौत हो जाती है, लेकिन इस बार एक भी बच्चे की मौत नहीं हो, इसको लेकर तैयारी होली के बाद तेज हो जायेगी. मुजफ्फरपुर से कार्यशाला व प्रचार-प्रसार शुरू होगा, जो निरंतर चलता रहेगा और उन जगहों को इस बार चिह्नित कर काम किया जा रहा है. जिस गांव व इलाके में 2014 में इसका प्रकोप अधिक रहा था. इसके लिये सिविल सर्जन के माध्यम से काम शुरू है और इस बीमारी को लेकर जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों को भी वर्कशॉप में बुलाया जायेगा और फिल्ड में काम करने वाली महिला व पुरुष कर्मचारी व पारा मेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. दूसरी ओर, पूरे देश में स्वाइन फ्लू का कहर फरवरी से मार्च तक बहुत रहता है और तापमान बढ़ने के साथ इसका वायरस भी खत्म हो जाता है. इस कारण से उम्मीद जतायी जा रही है कि दस दिनों के भीतर स्वाइन फ्लू जांच कराने वाले लोगों की रिपोर्ट में कमी आयेगी.
BREAKING NEWS
एइएस को लेकर होली के बाद शुरू होगा अभियान
एइएस को लेकर होली के बाद शुरू होगा अभियान- 10 दिनों के भीतर कम जायेगा स्वाइन फ्लू का मामला संवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अप्रैल-मई में एइएस का कहर मुजफ्फरपुर, गया सहित अन्य जिलों में बढ़ जाता है. इस बीमारी में हर साल बच्चों की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement