धान खरीद नहीं होने के विरोध में सड़क जामगोदाम फुल हो जाने के कारण धान की खरीद बंद तीन घंटे तक आवागमन बाधित दुल्हिनबाजार. धान खरीद नहीं होने के विरोध में किसानों ने सोमवार को लाला भदसारा गोदाम के पास सड़क जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग तीन घंटों तक आवागमन बाधित रहा. बताया जाता है कि गोदाम फुल हो जाने के कारण धान की खरीद बंद कर दिया गया था. लेकिन सड़क जाम करने के बाद अधिकारी हरकत में आये और खरीद चालू करवाया. धान गोदाम फुल हो जाने के बाद बाहर धान को उतारा गया. किसानों ने बताया कि सोमवार को सदावेह और लाला भदसारा दो पंचायतों का धानक्रय करना था. लेकिन गोदाम भर जाने के बाद खरीद बंद कर दिया गया था. जाम की खबर सुन कर अंचलाधिकारी दीपंेद्र भूषण ने उच्च अधिकारी से बात कर धान फिलहाल बाहर उतरवाया गया. तब किसानों ने जाम खत्म किया. जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रमदुल्हिनबाजार . गांव में रहने वाले लोगों का भी सोच काफी बदला है. काफी हद तक बेटा और बेटी में फर्क में कमी आयी है. मौका मिलते हीं लड़कियां लड़कों से ज्यादा पढ़ाई में रुचि दिखा रही है. यह जानकारी नरही में सोमवार को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं व स्वाइन फ्लू स्वच्छता तथा कृषि पर जागरूकता व शिक्षा के दौरान बताया गया. नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से प्रगतिशील युवा क्लब के द्वारा यह कार्यक्रम कराया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसएस संघ के अजीत कुमार ने किया. इस मौके पर अखिलेश कुमार, विकास कुमार, रामप्रसाद यादव, उदय यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दुल्हिनबाजार की खबर पेज 7
धान खरीद नहीं होने के विरोध में सड़क जामगोदाम फुल हो जाने के कारण धान की खरीद बंद तीन घंटे तक आवागमन बाधित दुल्हिनबाजार. धान खरीद नहीं होने के विरोध में किसानों ने सोमवार को लाला भदसारा गोदाम के पास सड़क जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग तीन घंटों तक आवागमन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement