एचएम के स्थानांतरण व पोशाक, छात्रवृत्ति राशि नहीं बंटने पर जताया विरोधबीडीओ ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा-बुझा कर ढाई घंटे बाद ताला खुलवायाविगत सप्ताह उक्त विद्यालय के एचएम व सहायक शिक्षक में हुई थी मारपीट तरैया (सारण). प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टीकमपुर में सोमवार को ग्रामीणों व आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय में तालाबंदी की. आक्रोशित अभिभावकों व ग्रामीणों द्वारा एचएम के स्थानांतरण की मांग की जा रही थी. वहीं, अब तक विद्यालय में पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं बंटने को लेकर भी हंगामा एवं तालाबंदी की. विगत सप्ताह एचएम व सहायक शिक्षक के बीच विलंब से आकर उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करने के कारण एचएम एवं सहायक शिक्षक के बीच मारपीट हुई थी. इसमें स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मारपीट की सूचना पाकर बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने विद्यालय पहुंच कर मामले को शांत कराया था तथा एचएम के स्थानांतरण की मांग को वरीय पदाधिकारी को सूचना देने की बात कह कर मामला को शांत कराया था तथा एचएम के स्थानांतरण की मांग को वरीय पदाधिकारी को सूचना देने की बात कह कर मामले को शांत कराया था. पुन: एक सप्ताह बाद आक्रोशितों ने एचएम के स्थानांतरण व राशि वितरण नहीं होने की स्थिति में सोमवार को ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध शुरू किया. तालाबंदी की सूचना पाकर बीडीओ श्री कुमार ने विद्यालय पहुंच कर आक्रोशितों से कहा कि एचएम नियमित शिक्षक हैं, नियोजित नहीं. इसके लिए जिले को स्थानांतरण के लिए पत्र भेजा गया है. छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण जल्द कराने का आश्वासन दिया. लगभग ढाई घंटे बाद विद्यालय का ताला खुला. बीडीओ श्री कुमार ने आक्रोशित अभिभावकों से एचएच के स्थानांतरण का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
लोगों ने स्कूल में की तालाबंदी
एचएम के स्थानांतरण व पोशाक, छात्रवृत्ति राशि नहीं बंटने पर जताया विरोधबीडीओ ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा-बुझा कर ढाई घंटे बाद ताला खुलवायाविगत सप्ताह उक्त विद्यालय के एचएम व सहायक शिक्षक में हुई थी मारपीट तरैया (सारण). प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टीकमपुर में सोमवार को ग्रामीणों व आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय में तालाबंदी की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement