पटना: पेसू पूर्वी के पांच प्रमंडलों में भी अब फोन पर ही फ्यूज कॉल की शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी. इसके लिए बिजली कंपनी ने इन प्रमंडलों में स्थापित फ्यूज कॉल सेंटरों का संपर्क नंबर जारी किया है. प्रमंडलों में कामगारों की अतिरिक्त क्षमता भी सृजित की गयी है, ताकि बिजली संबंधित गड़बड़ी को तय सीमा के अंदर ही निबटाया जा सके. हर फ्यूज कॉल सेंटर पर उपभोक्ताओं को तीन गैंग की सुविधा मिलेगी. हर गैंग में तीन लाइनमैन होंगे. बिजली कंपनी ने पांचों प्रमंडल में एक-एक नाइट फ्यूज कॉल सेंटर भी बनाया है. हर प्रमंडल में एक-एक जेइ नाइट ड्यूटी करेंगे. इन नाइट फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर भी अलग से जारी किया गया है.
दो घंटे ब्रेकडाउन
डाकबंगला चौराहा सहित उसके आस-पास मोहल्लों में बिजली सप्लाइ करने वाला पेसू सेवन फीडर गुरुवार दोपहर करीब दो घंटे ब्रेकडाउन का शिकार रहा. इसके चलते फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, डाकबंगला, कोतवाली, छज्जुबाग, एक्जिबिशन रोड आदि इलाकों में दोपहर पौने एक बजे से करीब तीन बजे तक बिजली गायब रही. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जक्कनपुर मध्य विद्यालय के समीप इंसुलेटर पंक्चर कर जाने और मीठापुर सब स्टेशन में जंफर ढीला होने के चलते मरम्मत कार्य की वजह से बिजली कटौती हुई.
19 पर एफआइआर
उधर बिजली चोरी में धर-पकड़ को लेकर गुरुवार को पेसू पश्चिमी अंचल के पांच प्रमंडलों में जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में 19 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराते हुए करीब 6.23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. अधिकारियों के मुताबिक बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.