पटना: शहर की लुंज-पुंज ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए खाका तैयार किया गया है. अगले हफ्ते से इस पर अमल प्रारंभ हो जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त डॉ इएलएनएस बाला प्रसाद के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष, नगर निगम, पथ निर्माण व संबंधित थानाध्यक्ष मिल कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलायेंगे.
अभियान से पहले संबंधित क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी होगा, ताकि इससे जुड़े लोगों को चेतावनी मिल सके. इसके बावजूद नहीं सुधरनेवालों पर फाइन से लेकर अन्य दंडात्मक कार्रवाई होगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ऑटोचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने को लेकर प्रशासन ने विशेष योजना बनायी है.
किराया निर्धारण होने के बाद अब सुरक्षा नियमों के कड़ाई से अनुपालन करने पर विचार हो रहा है. इसके तहत ड्राइविंग सीट पर यात्रियों को बिठाने पर रोक लगेगी. ऑटोचालक लॉग बुक में अंकित सीट के मुताबिक ही यात्री को बिठा सकेंगे. प्रदूषण पर रोक को लेकर उनके वाहनों की नियमित जांच भी होगी.