पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मुंबई स्थित कोकिला बेन धीरू भाई अंबानी हॉस्पिटल पटना में अपनी शाखा खोले, तो सरकार हर तरह का सहयोग करेगी.
रविवार को होटल चाणक्य में आयोजित सेमिनार में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की तुलना में चिकित्सा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी बिहार में काफी बदलाव आया है. मुफ्त में दवाएं मिलने और बेहतर सुविधाओं के चलते पीएमसीएच समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ी है. ऐसे में ज्यादा-से-ज्यादा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलने की जरूरत है.
विश्व के चुनिंदा हॉस्पिटल में एक : शत्रुघ्न
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि न केवल भारत, बल्कि विश्व के कुछ चुनिंदा अस्पतालों में से एक है कोकिला बेन हॉस्पिटल. उनकी कोशिश और ख्वाहिश है कि यह हॉस्पिटल बिहार में भी आये, ताकि यहां के लोगों को वहां की तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सके.
महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ जेके सिंह ने कहा कि अब बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल हो रहा है. मौके पर हॉस्पिटल के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ राम नारायण, डॉ मनीषा सिंह, डॉ अनव्य मौले, डॉ सुरेश राम, डॉ विनय कुमार, डॉ मंदार देशपांडेय, डॉ सुरेश राम, डॉ कौस्तुब तालपत्र आदि मौजूद थे.